मुद्रण निदेशालय
प्रकाशन विभाग
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
भारत सरकार



भारत का राजपत्र

"योजनाबद्ध शहरी विकास "
की पृष्ठ भूमि पर भारत के विकास की गाथा लिखी जायेगी।



  ई-राजपत्र का संदेश
!! महत्वपूर्ण सूचना !!
     सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा-8 के प्रावधानों के अनुसार और विधि कार्य विभाग, विधि और न्याय मंत्रालय के परामर्श से राजपत्र अधिसूचनाओं की भौतिक छपाई को समाप्त कर दिया गया है और उसका अनन्य ई-प्रकाशन दिनांक 01.10.2015 से प्रारंभ किया गया है।

     राजपत्र अधिसूचनाओं की ई-प्रकाशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी मंत्रालयों / विभागों / संलग्न / अधीनस्थ कार्यालयों से अनुरोध है कि वे डी.एस.सी. (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) के साथ ई-राजपत्र पोर्टल पर एक नोडल अधिकारी और एक वैकल्पिक नोडल अधिकारी पंजीकृत करें और प्रकाशन हेतु सामग्री को अनन्य रूप से ई-गजट में प्रकाशन हेतु प्रेषित करें। यह ध्यान रखा जाए कि राजपत्र अधिसूचना की सामग्री अन्य माध्यमों जैसे ई-मेल / हार्डकॉपी अथवा अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं की जाएगी।


अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां संपर्क करें: helpdesk-ptg@gov.in